ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 46,000 के पार, निफ्टी ने भी रचा इतिहास
Image Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स 426.65 अंक ऊपर 46,035.16 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। निफ्टी भी 118.75 अंकों की तेजी से 13,511.70 के स्तर पर पहुंचा। बता दें 8 अक्तूबर को सेंसेक्स 40,182 पर पहुंच गया था। इसके बाद 5 नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा। 18 नवंबर को 44,180 और 4 दिसंबर को सेंसेक्स ने 45,000 का आंकड़ा पार किया।