चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स ने लगाया 889 अंक का गोता, निफ्टी 17,000 के नीचे उतरा
Image Credit: Shortpedia
शेयर बाजारों में शुक्रवार को चौतरफा बिकवाली से जोरदार गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स 889 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट दर्ज की। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 889.40 अंक लुढ़क कर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 263.20 अंक यानी 1.53 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,985.20 अंक पर बंद हुआ।