स्कैनिया ने 7 राज्यों में बस सौदों के लिए दी थी रिश्वत, एक मंत्री का भी नाम शामिल
Image Credit: Shortpedia
स्वीडिश न्यूज चैनल एसवीटी समेत 3 मीडिया संस्थानों ने खुफिया जांच के बाद दावा किया कि स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी स्कैनिया ने भारत में 7 राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए 2013 से 2016 के बीच अधिकारियों को रिश्वत दी थी। स्कैनिया ने बताया कि, 2017 में कंपनी को गंभीर गड़बड़ियां दिखीं, जांच के बाद पता चला कि कुछ अधिकारी रिश्वतखोर थे। इसमें कुछ कारोबारी साझेदार भी शामिल थे।