वित्त मंत्रालय संग बैठक करके बताए आरबीआई; ईएमआई ब्याज पर मोहलत देंगे या नहीं : सुप्रीम कोर्ट
Image Credit: Shortpedia
SC ने वित्त मंत्रालय और RBI अधिकारियों को आपस में बैठक करने को कहा ताकि तय हो सके कि 31 अगस्त तक छह महीने की अवधि के दौरान मोरेटोरियम पीरियड में ईएमआई पर ब्याज को बैंकों द्वारा वसूला जा सकता है या नहीं। SC ने साफ किया कि वो ब्याज माफ करने के लिए नहीं, टालने की बात कर रहा है। SC ने 17 जून तक सुनवाई को स्थगित किया।