SBI की चेतावनी, जुलाई-सितंबर तिमाही में 5% से भी कम रहेगी GDP ग्रोथ
Image Credit: Shortpedia
खपत में कमी, कमजोर निवेश और कई सेक्टर के खराब प्रदर्शन के चलते GDP ग्रोथ सुस्त पड़ी है। वहीं अब SBI ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि- जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय GDP की वृद्धि-दर 5% से भी नीचे आ सकती है। इसके पहले RBI ने वित्त-वर्ष 2019-20 में GDP ग्रोथ 6.1% रहने की बात कही थी। गौरतलब है कि अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय GDP में बढ़त 5.8% हुई थी।