423 करोड़ रुपये की वसूली के लिए SBI का बड़ा फैसला, दो NPA खातों को करेगा नीलाम
Image Credit: Shortpedia
सोमवार को देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) और वित्तीय संस्थानों से 423 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया वसूलने के लिए दो NPA को बेचने के लिए रुचि पत्र मांगा है. बैंक ने एक रुचि पत्र(EOI) आमंत्रण में कहा कि कमाची इंडस्ट्रीज और SNS स्टार्च के NPA खातों की ई-नीलामी 25 अप्रैल 2019 को होनी है. कमाची इंडस्ट्री पर 364.80 करोड़ रुपये जबकि SNS स्टार्च पर 58.87 करोड़ रुपये का बकाया है.