देश में अक्टूबर से दिसंबर के बीच 7 बड़े शहरों में मकानों की बिक्री 25% तक बढ़ी
Image Credit: Shortpedia
देश के 7 बड़े शहरों में मकानों की बिक्री अक्टूबर से दिसंबर के बीच 51% तक बढ़ी। जेएलएल इंडिया के मुताबिक, त्योहारों के चलते संपत्ति की बिक्री बढ़ी। हालांकि महामारी के असर के कारण 2020 में इसमें 48% की गिरावट आ सकती है। बता दें मकानों की बिक्री दिसंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 21,832 इकाई रह सकती है। जो इससे पूर्व तिमाही जुलाई से सितंबर के बीच 14,415 इकाई थी।