डॉलर के मुकाबले रुपया 113 पैसे लुढ़का, 6 साल की सबसे भारी गिरावट
Image Credit: shortpedia
US-चीन ट्रेड वॉर को लेकर निवेशकों में चिंता से बड़े पैमाने पर पूंजी निकासी, यूआन के अवमूल्यन और कश्मीर मुद्दे को लेकर रूपये की विनमय दर में बड़ी गिरावट आई है. दरअसल सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 113 पैसे लुढ़ककर 5 महीने के न्यूनतम स्तर 70.73 पर पहुंच गया. बता दें कि अगस्त 2013 के बाद किसी एक दिन में रुपये में आई यह भारी गिरावट है. रुपये में गिरावट से पेट्रोलियम उत्पादों का आयात महंगा हो जाएगा.