RTI में हुआ खुलासा, टिकट कैंसिलेशन से रेलवे ने कमाए 1,536 करोड़ रुपये
Image Credit: shortpedia
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग के साथ ही टिकट कैंसिंल किए जाने पर हर साल सैकड़ों करोड़ रुपए कमाता है. जी हां, दरअसल RTI से पता चला कि वित्त वर्ष 2018-19 में टिकट कैंसिंलेशन के बदले यात्रियों से वसूले गए प्रभार से रेलवे के खजाने में लगभग 1536.85 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. वहीं अनारक्षित टिकट प्रणाली के तहत बुक यात्री टिकटों को रद्द कराए जाने से रेलवे 18.23 करोड़ रुपये कमाता है. .