अब ATM से नहीं निकलेगा 2000 रुपये का नोट! जानिए वजह
Image Credit: Shortpedia
अब 2000 रुपए के नोट को बैंक धीरे-धीरे ATM से हटा रहे हैं। SBI ने इसकी शुरुआत की है। RBI के दिशा निर्देशों के तहत SBI ने छोटे शहरों और कस्बों के ATM से 2000 रुपए के नोट रखने के स्लॉट हटाए। हालांकि बड़े शहरों में ऐसा नहीं किया जा रहा। बता दें इस स्लॉट की जगह बैंक 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के स्लॉट बढ़ा रहे हैं।