दुनियाभर के अमीरों की दौलत में आई पिछले 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट: रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
इन्वेस्टमेंट कंपनी UBS और PWC ने दुनियाभर के अमीरों की दौलत को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अमीरों की दौलत में 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई है। अमेरिका चीन ट्रेड वार की वजह से शेयर मार्केट का लगातार टूटना इस गिरावट की प्रमुख वजह रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमीरों की दौलत 38,800 करोड़ डॉलर घटकर लगभग 8.539 लाख करोड़ डॉलर रह गई है।