रिलायंस कंम्युनिकेशंस पहुंची घाटे में, लेकिन NCALT ने दी बड़ी राहत
Image Credit: NDTV.com
मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अम्बानी की कंपनी आरकॉम बड़े घाटे में चल रही है. इसी बीच एरिक्सन ने आरकॉम से अपने 500 करोड़ रुपए वसूलने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण में आरकॉम के दिवालिया होने की प्रक्रिया की अर्जी डाली थी. जिस मामले में NCALT ने अनिल अंबानी को राहत देते हुए 120 दिनों के अंदर एरिक्सन को 500 करोड रुपए देने और फिलहाल इनके दिवालिया होने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. अब आरकॉम आसानी से अपनी संपत्ति जिओ को बेच पाएगा