आरबीआई की बैंकों को सलाह, 3 महीने ईएमआई में दें राहत
Image Credit: Shortpedia
आरबीआई का ध्यान आर्थिक स्थिरता पर है। सभी कमर्शल बैंकों को ब्याज और कर्ज अदा करने में 3 माह की छूट मिली। सभी बैंकों का कैश रिजर्व रेश्यो भी 1% से घटाकर 3% हुआ। ये सालभर के लिए 4% की बजाए 3% होगा। इसके तहत बैंक अपनी जमा का कुछ फीसदी आरबीआई के पास रखते हैं। इसमें कटौती होने से 1.37 लाख करोड़ रुपये की रकम बैंकों को मिल पाएगी।