आरबीआई ने रेपो रेट में किया 50 फीसदी का इजाफा, महंगाई का दिया हवाला
Image Credit: shortpedia
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जिससे रेपो रेट 4.40 फीसदी से बढ़कर 4.90 फीसदी हो गईं है। आरबीआई के गवर्नर दास ने एमपीसी की बैठक में फैसले को लेने का कारण देश में बढ रही महंगाई को बताया है। देश में खुदरा महंगाई दर आठ साल के शिखर पर है। जो अप्रैल में 7.79 फीसदी थी। थोक महंगाई दर 15 फीसदी के पार है।