NBFC और HFC को सह-ऋण देने की योजना का होगा विस्तार, मिलेगा 1 लाख करोड़ का ऑन-टैप TLTRO: आरबीआई गवर्नर
Image Credit: Shortpedia
मार्च 2021 तक 1 लाख करोड़ का ऑन-टैप TLTRO उपलब्ध होगा। इसे रेपो रेट से जोड़ा जाएगा। बकौल आरबीआई गवर्नर, चालू वित्त-वर्ष की चौथी तिमाही तक मुद्रास्फीति के तय लक्ष्य के दायरे में आ सकते हैं। सितंबर में पीएमआई बढ़कर 56.9 हुआ, जो जनवरी 2012 के बाद से सर्वाधिक रहा। चालू वित्त-वर्ष की पहली छमाही में उधार की औसत लागत 5.82% पर है, जो 16 साल में सबसे कम है।