अनियमितताओं के चलते RBI ने 21 साल पुराने बैंक पर लगाए प्रतिबंध
Image Credit: Shortpedia
लेनदेन में कथित अनियमितताओं के चलते RBI ने श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक पर बैन लगाया। कर्नाटक का अग्रणी सहकारी बैंक 1999 में शुरू हुआ था। बैंक की कर्नाटक में 6 ब्रांच हैं। बैंक की नेटवर्थ 100 करोड़ से अधिक है। RBI के बैन के बाद ग्राहक खाते से केवल 35,000 रुपये निकाल सकेंगे। RBI की परमिशन के बिना बैंक अगले 6 महीने तक कोई नया लोन नहीं दे सकेगा।