गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर भी आरबीआई ने बढ़ाई सख्ती, किया पीसीए ढांचा पेश
Image Credit: shortpedia
बैंकों की तर्ज पर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर भी आरबीआई ने सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को एनबीएफसी के लिए भी त्वरित समाधान कार्रवाई ढांचा पेश किया। नया नियम 1 अक्तूबर, 2022 से लागू होगा। 2002 में बैंकों के लिए पीसीए ढांचा बनाया गया था। छोटे आकार के कारण करीब 10 हजार एनबीएफसी नए पीसीए ढांचे से बाहर रहेंगी और कुछ ही इसके दायरे में आएंगी।