300 वंदे मेट्रो और 35 हाइड्रोजन ट्रेन खरीदने की तैयारी में रेलवे
Image Credit: News18
वार्षिक रोलिंग स्टॉक कार्यक्रम 2023-23, रेलवे अगले वित्त वर्ष में 3.14 लाख करोड़ डॉलर की लागत में नए इंजन और डिब्बे हासिल करेगा। बता दें, रेलवे अगले वित्त वर्ष में 300 वंदे मेट्रो ट्रेन, 1,000 आठ डिब्बे वाली वंदे भारत ट्रेन, 35 हाइड्रोजन ट्रेन और माल ढुलाई बढ़ाने के लिए इंजन समेत अन्य को हासिल करेगी। नई परिसंपत्तियों पर शुद्ध पूंजीगत व्यय करीब 47,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।