सेंट्रलाइज्ड फैसले से गंभीर संकट की तरफ बढ़ रही इंडियन इकोनॉमी: रघुराम राजन
Image Credit: shortpedia
9 अक्टूबर को अमेरिकी की ब्राउन यूनिवर्सिटी में OP जिंदल लेक्चर के दौरान पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुसंख्यकवाद और तानाशाही देश को अंधेरे और अनिश्चितता के रास्ते पर ले जाएगी. राजन ने नोटबंदी और GST का उदाहरण देकर फैसले लेने की सेंट्रलाइज्ड तरीके की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ग्रोथ कम हो रही है फिर भी सरकार वेलफेयर स्कीमों को आगे बढ़ा रही है.