क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: फिर टॉप पर आईआईएससी बेंगलुरु, 12 विश्वविद्यालयों की स्थिति सुधरी
Image Credit: the hindu
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईएससी बेंगलुरु फिर देश में सर्वश्रेष्ठ और साउथ एशिया में उभरता संस्थान बना। आईआईएससी बेंगलुरु दुनिया के उच्च शिक्षण संस्थानों में 155वें स्थान पर है। 2022 में वह 186वें स्थान पर था। वह रैंकिंग में एक साल में 31 पायदान ऊपर आया है। संस्थान को शोध में 100% स्कोर मिला है। रैंकिंग में टॉप 200 में आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को भी जगह मिली।