अमेरिका ने साधा ड्रैगन पर निशाना, चीन के प्रोजेक्ट्स को बताया दुनियाभर के लिए खतरा
Image Credit: shortpedia
शुक्रवार को अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ ने दुनियाभर के कई देशों में चल रहे चीन के कनेक्विटी प्रोजेक्ट को लेकर चिंता जताई है. नेशनल रिव्यू इंस्टीट्यूट के 2019 आइडियाज समिट में कहा कि वे दक्षिण चीन सागर में इसलिए आगे नहीं बढ़ रहे हैं कि उन्हें नेविगेशन की आजादी चाहिए. दुनिया भर में बंदरगाह बनाने के पीछे उनका उद्देश्य अच्छा शिपबिल्डर बनना नहीं है, बल्कि उनमें से हर काम में राष्ट्रीय सुरक्षा का तत्व छिपा है.