पिछले साल के मुकाबले 62% महंगे हुए खाद्य तेल, टैक्स बढ़ने से बढ़े दाम
Image Credit: Shortpedia
खाद्य तेलों के दाम बीते 3 महीनों में डेढ़ गुना से अधिक बढ़े। बढ़ते दामों की वजह इंडोनेशिया द्वारा टैक्स में अचानक बढ़ोतरी है। इंडोनेशिया से आने वाले पाम आयल पर 400 डॉलर प्रति टन टैक्स वसूल जा रहा है। भारत ने भी घरेलू तेल उत्पादकों के हित संरक्षण के लिए पाम ऑयल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 35% की। पाम तेल के दामों में लगभग 65% हिस्सा टैक्स का है।