Porcshe Type 64 रेस कार की नीलामी नही हो पाई पूरी
Image Credit: Shortpedia
अपने जमाने की रेसिंग कारों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली Porcshe Type 64 रेस कार की नीलामी शनिवार को कैलिफोर्निया में होनी थी। लेकिन आयोजकों की गलती के चलते यह नीलाम नहीं हो पाई। दरसल नीलामी की बोली 13 मिलियन लगाई गई लेकिन दिखाया गया 30 मिलियन। आयोजकों द्वारा यही गलती बार बार होने से नीलामी को रोक दिया गया। इस रेसिंग कर को साल 1939 में बनाया गया था।