PMC बैंक मामले में कोर्ट ने दी राहत, HDIL मालिक के 2 प्राइवेट जेट और एक यॉट नीलाम करने का आदेश
Image Credit: shortpedia
बुधवार को PMC बैंक मामले में मुंबई जिला कोर्ट ने HDIL ग्रुप के प्रमोटर्स और गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति को नीलाम करने का आदेश दिया है. कार्ट ने PMC बैंक में RBI की ओर से नियुक्त प्रशासक को HDIL समूह की कंपनियों से जुड़े 2 विमान, फाल्कन 2000(VT-HDL) व चैलेंजर 300(VT-PIL) और 1 नौका को बेचने की अनुमति दे दी है. उम्मीद है कि कर्ज में फंसा कुछ पैसा बैंक को वापस मिल सकता है.