167 रुपये रोज कमाने वाला माना जाएगा अत्यंत गरीब, वर्ल्ड बैंक ने बनाया नया मानक
Image Credit: aaj tak
अब कोई व्यक्ति अगर रोजाना 167 रुपये से कम कमाता है तो वह अत्यंत गरीब माना जाएगा। विश्व बैंक पॉलिसी की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में 8 साल में 12.3% की गिरावट आई है। शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी तेजी से कम हुई है। गौरतलब है कि साल 2011 में गरीबी की दर 22.5% थी जो साल 2019 में 10.2% पर पहुंच गई।