पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मिली राहत, RBI ने 15 मार्च तक का दिया समय
Image Credit: newsbyte
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 29 फरवरी से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। अब इस समयसीमा को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। यानी जो प्रतिबंध 29 फरवरी से लागू होने थे, वे अब 15 मार्च के बाद लागू होंगे। प्रतिबंध के तहत पेटीएम बैंक के ग्राहक अकाउंट्स या वॉलेट और फास्टैग जैसे प्रीपेड उपकरणों में जमा स्वीकार करने या क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार कर पर रोक लगाई है।