ऑडिट रिपोर्ट में कंगाल पाक की खुली पोल, 82 बार बिना यात्रियों के PIA के विमानों ने भरी उड़ान
Image Credit: shortpedia
हालहि में कंगाल पाकिस्तान के एयरलाइंस PIA की पोल एक ऑडिट रिपोर्ट में खुली है. जियो टीवी के मुताबिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पाक एयरलाइन पिछले काफी वक्त से बिना किसी यात्री के उड़ान भर रही है, जिससे सरकार को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. खबर के मुताबिक, PIA ने साल 2016-17 के दौरान करीब 46 बार इस्लामाबाद एयरपोर्ट से बिना किसी यात्री के उड़ान भरी. इसके अलावा 36 बार हज के लिए खाली उड़ान भरी.