वर्ल्ड बैंक ने दिया कंगाल पाकिस्तान को जबरदस्त झटका, ठोका 6 अरब डॉलर का जुर्माना
Image Credit: shortpedia
गंभीर आर्थिक सकंट से जूझ रहे पाकिस्तान को विश्वबैंक ने जबदस्त झटका दिया है. दरअसल साल 2012 में टेथयान कॉपर कंपनी ने विश्व बैंक के ICSID के समक्ष 11.43 अरब डॉलर का दावा पाकिस्तान के खिलाफ दायर किया था. शुक्रवार को ICSID ने बलूचिस्तान स्थिति रेको डिक खदान सौदे को रद्द करने पर पाक पर 5 अरब 97 करोड़ डॉलर का जुर्माना ठोंका है. यह हर्जाना पाकिस्तान को TCC को चुकाना होगा.