ग्लोबल ब्रांड बनने की राह में चली OYO, 10,650 करोड़ रुपये की मिली फंडिंग
Image Credit: shortpedia
सोमवार को OYO होटल्स ने नए फंडिंग चरण में 1.5 अरब डॉलर यानि करीब 10,650 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है. इस फाइनेंस का इस्तेमाल कंपनी US में कारोबार का विस्तार करने और यूरोप में किराया कारोबार में अपनी पोजीशन को मजबूत करने में करेगी. सीरीज-एप फंडिंग के तहत RA हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स OYO में करीब 70 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. वहीं OYO के CEO रितेश अग्रवाल ने कहा कि अब बस CCI की मंजूरी मिलने की देरी है.