ओपेक-प्लस ने सितंबर में तेल उत्पादन में 115% की कटौती की, अक्तूबर में की 116% कटौती
Image Credit: financial tribune
तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक व अन्य सहयोगी देशों ने अक्तूबर में तेल उत्पादन और घटा दिया। ओपेक-प्लस ने सितंबर में जहां अपनी कुल उत्पादन क्षमता में 115% कटौती की थी, वहीं अक्तूबर में इसे बढ़ाकर 116% कर दी। पिछले दिनों ओपेक-प्लस देशों की बैठक में सऊदी अरब सहित अन्य उत्पादकों ने कीमतें थामने के लिए आपूर्ति बढ़ाने का भरोसा दिया था, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो रहा है।