नये साल पर बैंक ग्राहकों को मिली नई सौगात, जनवरी 2020 से NEFT पर नहीं लगेगा कोई शुल्क
Image Credit: Shortpedia
हालिया RBI ने ई-पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए खाताधारकों को NEFT से होने वाले लेन-देन के लिये कोई शुल्क नहीं लिए जाने की खुशखबरी दी। कल RBI ने निर्देश जारी किया कि जनवरी 2020 से बैंक NEFT के जरिए किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर चार्ज नहीं वसूल पाएंगे। RBI ने फास्टैग का भुगतान करने के लिए मोबाइल वॉलेट, कार्ड्स और यूपीआई से इसे लिंक करने के लिए भी कहा।