ONGC और GAIL जैसी बड़ी कंपनियों से छिन सकता है 'पीएसयू' का ताज
Image Credit: Shortpedia
ONGC, IOC, GAIL और NTPC जैसी कई महारत्न और नवरत्न कंपनियों से पीएसयू का टैग छिन सकता है। ऐसा तब होगा जब इन कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी से कम होने की स्थिति में उनसे पीएसयू का टैग हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी। ऐसे में यह कंपनियां स्वतंत्र बोर्ड द्वारा संचालित कंपनियां बन जाएंगी। अगर ऐसा होता है तो यह कंपनियां CAG और CVC की जांच के दायरे से बाहर हो जाएंगी।