भारत में 16 जुलाई से होगी OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन की बिक्री
Image Credit: Shortpedia
OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन की बिक्री 16 जुलाई से भारत में होगी। स्मार्टवॉच की कीमत 19,999 रुपये है। इसे OnePlus.in, OnePlus स्टोर एप और वनप्लस एक्सपेरियंस स्टोर से 16 जुलाई से खरीदा जा सकता है। इसमें 1.39 इंच की एमोलेड HD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 454x454 पिक्सल है। प्री-बुकिंग 1,000 रुपये में करके पूरा पेमेंट 12-14 जुलाई के बीच करना होगा। इसमें 402mAh की बैटरी है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।