OLA, PolicyBazaar, Uber ने स्टॉक लिस्टिंग नियमों में बदलाव के लिए खटखटाए सेक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड के दरवाजे
Image Credit: Shortpedia
Ola, Policybazaar और Uber जैसे कम्पनियाँ स्टॉक एक्सचेंज में खुद को लिस्ट करने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। सभी कम्पनीज के फाउंडर्स स्टॉक एक्सचेंज नियमों में बदलाव करने की माँग को लेकर सेक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड के पास जाने की तयारी में हैं। मौजूदा नियमों के अनुसार लिस्टिंग के वक्त प्रोमोटर्स का कंपनी में 20% शेयर होना आवश्यक है। इसके साथ ही प्रमोटर्स का कंपनी के साथ कम से कम 3 साल का करार होना भी जरूरी है।