NTPC, बॉन्ड के माध्यम से 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये शेयरधारकों से लेगी अनुमति
Image Credit: twitter
सरकारी स्वामित्व वाली NTPC ऋण पत्र बेच कर 15,000 करोड़ रुपये जुटाने और कर्ज लेने की सीमा को 2 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लिए अगले महीने अपने शेयरधारकों की अनुमति लेगी। एजीएम के लिए जारी एक नोटिस में कहा गया है कि इस फंड का उपयोग पूंजी व्यय, कार्यशील पूंजी और कंपनी की सामान्य जरूरतों के लिए किया जाएगा। कंपनी की एएमजी (वार्षिक महासभा बैठक) 21 अगस्त 2019 को तय है।