एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने चित्रा रामकृष्ण को दी जमानत
Image Credit: bangalore mirror
एनएसई फोन टैपिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी। उन पर मनी लाउंड्रिंग के आरोप थे। चित्रा रामकृष्ण अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 तक एनएसई की एमडी और सीईओ थी। उन पर अपने कार्यकाल के दौरान कथित हिमालयन योगी के इशारे पर एनएसई का संचालन करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है। इससे पहले उन्हें एनएसई कर्मचारियों की फोन टैपिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी थी।