अब SBI खातों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न रखने पर देने होगे सिर्फ 15 रूपये
Image Credit: Twitter/SBI
SBI ने अपने ग्राहकों के हित में एक अच्छा फैसला सुनाया है. SBI ने मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले चार्जेस को 70% तक घटा दिया है. अब SBI, ग्राहकों से बतौर पेनाल्टी अधिक से अधिक सिर्फ 15 रूपये ही चार्ज कर सकता है. फिलहाल इसकी घोषणा कर दी गई है पर इस नियम को 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि मेट्रो शहरों,अर्द्ध शहरों और ग्रामीण इलाकों के खातों में बतौर मिनिमम बैलेंस अलग-अलग एमाउंट रखने का नियम है.