पुणे के कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक के पीछे उत्तर कोरिया के चोरों का हाथ
Image Credit: shortpedia
पिछले साल पुणे के कॉसमॉस बैंक से साइबर डकैतों ने 94 करोड़ रुपये लूट लिए थे. इस बैंकिंग सेंध के बाद UNSC ने एक पैनल का गठन किया था. वहीं अब करीब 7 महीने बाद पैनल ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसे बताया गया है कि इस साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है. उत्तर कोरिया वित्तीय प्रतिबंधों से बचने के लिए साइबर हमलों का इस्तेमाल कर रहा है.