भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को मिला नोबेल पुरस्कार, बोले-भारतीय अर्थव्यवस्था डामाडोल
Image Credit: shortpedia
सोमवार को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार जीतने के बाद अभिजीत ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था डामाडोल स्थिति में है. इस समय उपलब्ध आंकड़ें यह भरोसा नहीं दिलाते हैं कि देश की इकोनॉमी वापस पटरी पर आ सकती है. वहीं अभिजीत बनर्जी के नोबेल जीतने के बाद पीएम मोदी से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दी.