लगातार आठवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं : आरबीआई
Image Credit: Financial express
आरबीआई ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। ये 4% पर बरकरार है। जिसका मतलब है कि ग्राहकों को ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिली है। सभी सदस्य दरें बरकरार रखने के पक्ष में है। MSF रेट 4.25% पर स्थिर है। रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर स्थिर है। बैंक रेट में बिना बदलाव के 4.25% पर है। मौद्रिक रुख 'उदार' है।