2030 तक बनेगी नई रेलवे प्रणाली, स्वच्छ हवा पर 2,217 करोड़ रुपये होंगे खर्च: वित्त मंत्री
Image Credit: Twitter
रेलवे, एनएचएआई, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास प्रोजेक्ट पास करने की ताकत होगी। पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख करोड़ से अधिक जारी हुए। राज्य और स्वतंत्र बॉडी को दो लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और केरल में मेगा-राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा हुई। स्वच्छ हवा के लिए सरकार मिलियन-प्लस आबादी वाले 42 शहरी केंद्रों पर 2,217 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मेट्रो का 702 किलोमीटर पर पहले से ही परिचालन है। 1,016 किलोमीटर में पर काम जारी है।