युवाओं से बोले इन्फोसिस के संस्थापक- वर्क फ्रॉम होम करें, मूनलाइटिंग के चक्कर में न पड़े
Image Credit: Times Now News
इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने युवाओं से मूनलाइटिंग, वर्क फ्रॉम होम और सप्ताह में तीन दिन कार्यालय जाने के "जाल में नहीं पड़ने" का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हमें तेजी से निर्णय लेने, तुरंत काम करने, परेशानी रहित लेन-देन, लेन-देन में ईमानदारी, कोई पक्षपात नहीं करने की संस्कृति बनाने की आवश्यकता है। भारत का एक छोटा वर्ग है जो कड़ी मेहनत करता है, जो ईमानदार है, जिसके पास अच्छी कार्य नीति, अनुशासन है।"