300 से ज्यादा दवाइयां बैन करेगा स्वास्थय मंत्रालय
Image Credit: www.madamasr.com
देश की सर्वोच्च ड्रग अडवाइजरी बॉडी की एक उप-समिति की सिफारिश को मानते हुए जल्द ही स्वास्थय मंत्रालय 300 से ज्यादा फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेसन मेडिसिन्स को बैन कर सकता है। अगर मंत्रालय इसे अमल में लाता है तो फेंसेडिल, सेरिडॉन और डी'कोल्ड टोटल जैसे कफ सिरप, दर्द निवारक और फ्लू जैसी करीब 343 दवाइयों पर पाबंदी लगेगी। देश में एफडीसीज दवाऐँ बैन होने से करीब 2,000 करोड़ रु. का नुकसान होगा। हालांकि इस मामले में स्वास्थय मंत्रालय अभी विचार कर रहा है।