आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश में 180 रुपये/ लीटर तक बिक रहा है दूध
Image Credit: bandt.com.au
इन दिनों आतंक का गढ़ पाकिस्तान महंगाई से जूझ रहा है, जहां देश में सब्जियां, पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं अब जनता पर महंगे दूध की मार पड़ रही है. ताजा बढ़ोतरी के बाद अब दूध की कीमत 120 से 180 रुपये लीटर तक हो गई है. इसके पीछे कराची डेयरी फार्मर्स का कहना है कि पशुओं को खिलाया जाने वाला चारा और ईंधन की कीमतें बढ़ गई हैं.