भारत में होगा Microsoft का सबसे बड़ा डेटा सेंटर, कंपनी करेगी 15,000 करोड़ रुपये इन्वेस्ट
Image Credit: Rediff
माइक्रोसॉफ्ट 15,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हैदराबाद में भारत में अपना सबसे बड़ा डेटा सेंटर स्थापित करेगी। तेलंगाना सरकार और माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को संयुक्त रूप से डेटा सेंटर निवेश की घोषणा की। माइक्रोसॉफ्ट तीन साइटों - चंदनवेली, एलिकट्टा और कोट्टूर में फैले नए डेटा सेंटर क्षेत्र में 15 सालों में निवेश करेगा। माइक्रोसॉफ्ट का पहले से ही हैदराबाद में सेंटर है, जो अमेरिकी मुख्यालय के बाद कंपनी का सबसे बड़ा सेंटर है।