व्हाइट हाउस टेक सम्मेलन में दो भारतीय-अमेरिकी सीईओ ने की शिरकत
Image Credit: Twitter
अमेरिका सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े खतरों को देखते हुए शुक्रवार को अमेरिका के व्हाइट हाउस में प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में दो भारतीय-अमेरिकियों ने शिरकत की. इस सम्मेलन में माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई ने भी हिस्सा लिया. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ट्रंप सरकार और सिलिकॉन वैली के साथ संबंधों को सुधारना है. बता दें कि ट्रंप की आव्रजन नीतियों की आलोचना कई सीईओ कर चुके हैं.