फसल पर सही कीमत न मिलने पर, किसान ने PMO को भेजा 1064 रुपये का मनी-ऑर्डर
Image Credit: Punjab Kesari
किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य नहीं मिलने पर उनकी आर्थिक स्थिति से मोदी सरकार को रुबरू कराने के लिए महाराष्ट्र के नासिक जिले के निपहद तहसील के किसान संजय साठे ने 29 नवंबर को 1064 रुपये का मनी-ऑर्डर पीएमओ भेजा था. क्योंकि किसान साठे को थोक बाजार में 750 किलो प्याज बेचने पर मात्र 1064 रुपये मिले थे और उन्हें 1 किलो के लिए 1 रुपये 40 पैसे ही अदा किये गए थे. हालांकि PMO ने उनका मनीऑर्डर स्वीकार नहीं किया है, लेकिन साठे सुर्खियों में आ गए हैं.