स्टॉक मार्केट में गिरावट से देश के अरबपतियों की लिस्ट सिकुड़ गई
Image Credit: Shortpedia
देश के अरबपतियों की लिस्ट सिकुड़ गई है। ये तीन साल के न्यूनतम स्तर पर चली गई है। इस समय देश के 71 प्रमोटर अरबपति लिस्ट में शामिल हैं जबकि मार्च 2018 के आखिर में लिस्ट में 90 अरबपति थे। स्टॉक मार्केट में आए करेक्शन के असर अरबपतियों की संख्या पर भी पड़ा है। मार्च 2018 तक अरबपतियों की गिनती में उससे बीते पांच सालों में बढ़ोतरी हुई है। बीते 16 महीनों में इसमें गिरावट आई है।