फेसबुक की तरह ट्विटर ने भी कैंब्रिज एनालिटिका को बेचा था डाटा
Image Credit: news.sarmad.com
फेसबुक के बाद अब ट्विटर को भी डाटा स्कैंडल में शामिल पाया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने भी कैंब्रिज को यूजर्स का डाटा भेजा था. कैंब्रिज के लिए टूल तैयार करने वाले एलेक्जेंडर कोगन ने ट्विटर पर ट्वीट यूज़रनेम, फोटो,प्रोफाइल पिक्चर और लोकेशन डाटा खरीदा था. कोगन ने ग्लोबल रिसर्च संस्थान की स्थापना कर इसके जरिए 2014 से 2015 के बीच ये डाटा लिया गया था. हालांकि ग्लोबल संस्थान ने ट्विटर की किसी भी नीति का उल्लंघन न करने का दावा किया है