पेप्सी क्यों भेज रही लोगों को कानूनी नोटिस ?
Image Credit: Elephant Design
हमारे आस पास जब भी छोटे बच्चे कुरकुरे खाते हैं तो उन्हें कई लोगों को यह कहते हुए सुना गया है कि कुरकुरे मत खाओ इसमें प्लास्टिक होती है. लेकिन यह हकीकत नहीं है. पेप्सी कंपनी का कुरकुरे प्लास्टिक फ्री है. लेकिन इस पर अब कंपनी ने लोगों को कानूनी नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी सोशल मीडिया पर सारी ऐसी पोस्टों को खंगाल रही है. जिनमें कुरकुरे को प्लास्टिक बताई गई है वही फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम को से 2.1 करोड रुपए का हर्जाना मांगा गया है